
जिला पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा
जमुई समाहरणालय परिसर के सभा कक्ष में आज जिलाधिकारी श्री नवीन भा. प्र. से. की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति और योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि उनका सीधा लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। इस क्रम में बरनार जलाशय योजनाओं की प्रगति का फीडबैक भी लिया गया।
प्रमुख बिंदु: शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी। पर्यावरण एवं वन विभाग ने लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की जानकारी दी। खाद्य एवं उपभोक्ता, श्रम संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पंचायती राज, आरडब्ल्यूडी, कल्याण विभाग, नगर विकास, सहकारिता, ग्रामीण विकास, जीविका, कृषि, लघु जल संसाधन, योजना एवं विकास, राजस्व एवं भूमि सुधार, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, गृह विभाग, पशु एवं मत्स्य विभाग ने भी अपने-अपने कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और समयबद्ध ढंग से लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
0 Response to "जिला पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा"
Post a Comment