
ठनका से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी : श्री नवीन।
Tuesday
Comment
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री नवीन ने समाहरणालय परिसर से वज्रपात सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , नजारत उप समाहर्ता भानू प्रकाश , ओएसडी सह आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रभारी पदस्थ नागमणि कुमार वर्मा समेत कई ओहदेदार मौके पर मौजूद थे। श्री नवीन ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिला के लोगों को ठनका से बचाने के लिए जन जागरूकता मुहिम चलाने का फैसला लिया है। इसी निर्णय के अंतर्गत जिले के चुनिंदा छः प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में वज्रपात सुरक्षा रथ घूमेगा और वहां के निवासियों को आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों को सुझाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हर साल तड़ित से कई लोग असमय काल के गाल में चले जाते हैं। लोगों के असामयिक निधन से परिवार के साथ राज्य को अपूरणीय क्षति होती है।
प्राकृतिक आपदा रूपी विद्युतपात की आशंका जिन क्षेत्रों में ज्यादा महसूस की जाती है , वहां प्राथमिकता के तौर पर इस रथ को घुमाया जाएगा और जागरूकता फैलाई जाएगी। जिलाधीश ने आत्मीय भाव से यहां के जनों को संदेश देते हुए कहा कि तड़ित की संभावना को देखते हुए इससे बचाव के लिए जब घर के भीतर रहें तब बिजली संचालित उपकरण से खुद को दूर रखें। तार वाले टेलीफोन के उपयोग से बचें। कपड़ा सुखाने के लिए तार की जगह जूट या सूत की रस्सी का प्रयोग करें। घर के बाहर हों तो वृक्ष के नीचे पनाह न लें। ऊंचे इमारत वाले क्षेत्रों में भी जाने से बचें। डीएम ने जागरूकता रथ द्वारा दी जा रही जानकारी को गंभीरता से लिए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि खुद सतर्क रहें और दूसरों को भी सजग और सचेत रहने के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत नदियों , तालाबों , गड्ढों आदि जल श्रोतों में डूबने की घटना में वृद्धि की चर्चा करते हुए कहा कि खतरनाक घाटों पर जाकर स्नान न करें और बच्चों को भी वहां जाने से रोकें। उन्होंने पुल या पुलिया से कूदकर स्नान करने को भी खतरनाक बताते हुए कहा कि यह भी जानलेवा हो सकता है। श्री नवीन ने इससे भी परहेज किए जाने की अपील की। उधर अंकित वाहन चुनिंदा क्षेत्र के लिए कूच कर गया है। वज्रपात सुरक्षा रथ माइकिंग के जरिए निवासियों को तड़ित और डूबने से बचाव के लिए सतर्कता का संदेश देगा।
0 Response to "ठनका से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी : श्री नवीन।"
Post a Comment