-->
जमुई में 'डॉ हर्ष फिजियोथेरेपी एंड न्यूरो रिहेब सेंटर' का भव्य शुभारंभ

जमुई में 'डॉ हर्ष फिजियोथेरेपी एंड न्यूरो रिहेब सेंटर' का भव्य शुभारंभ



जमुई शहर के स्टेशन रोड स्थित 'डॉ हर्ष फिजियोथेरेपी एंड न्यूरो रिहेब सेंटर' का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। यह केंद्र शारीरिक एवं स्नायु संबंधी रोगों के उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जो मरीजों को समर्पित सेवा प्रदान करेगा। शुभारंभ समारोह में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

डॉ सूर्यनंदन सिंह, डॉ विशाल आनंद, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ मंजू चौहान, डॉ प्रांजल और रुपेश सिंह सहित अनेक लोगों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर डॉ हर्ष ने बताया कि इस सेंटर की स्थापना का उद्देश्य जमुई सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्ता युक्त फिजियोथेरेपी और न्यूरो रिहेब की सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है, ताकि मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख न करना पड़े।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि जमुई में इस तरह के चिकित्सा संस्थान की लंबे समय से आवश्यकता थी। यह सेंटर अब मरीजों की सेवा के लिए पूर्णतः तैयार है और सोमवार से नियमित रूप से खुलेगा।


0 Response to "जमुई में 'डॉ हर्ष फिजियोथेरेपी एंड न्यूरो रिहेब सेंटर' का भव्य शुभारंभ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article