-->
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न



जमुई। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई के सभागार में बुधवार को बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन उत्साह और नवाचार के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जमुई के जिलाधिकारी नवीन कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मितेश कुमार शांडिल्य सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार आईडिया फेस्टिवल युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त मंच है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जो उन्हें विचारों को व्यावसायिक स्वरूप देने में मदद करते हैं। महाप्रबंधक श्री मितेश कुमार शांडिल्य ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन पूरे राज्य में तीन चरणों

जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर—पर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य भर के 38 जिलों से 10,000 से अधिक नवाचारी विचारों को संकलित कर उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस फेस्टिवल में चयनित शीर्ष 25 स्टार्टअप्स को टीआईई पटना द्वारा स्टार्टअप नर्चर प्रोग्राम में नामांकन का अवसर मिलेगा। वहीं, शीर्ष 100 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय आयोजन में अपने विचार पिच करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही चयनित प्रतिभागियों को बिहार स्टार्टअप नीति के तहत ₹10 लाख तक के सीड फंड के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री भी प्राप्त हो सकती है।

प्राचार्य प्रो. आशीष कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह फेस्टिवल उनके लिए एक अनमोल अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकते हैं और उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर स्टार्टअप सेल प्रभारी प्रो. राहुल कुमार रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, प्रतिभागियों तथा आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस आयोजन की सफलता में स्टार्टअप सेल के जिला समन्वयक श्री मिथुन कुमार सिंह की भूमिका भी सराहनीय रही।

0 Response to "राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article