-->
मंजोष में लौह अयस्क खनन पर लगी रोक हटी, किसानों को मिली बड़ी राहत

मंजोष में लौह अयस्क खनन पर लगी रोक हटी, किसानों को मिली बड़ी राहत



सिकंदरा प्रखंड के मंजोष गांव में प्रचुर मात्रा में मिले लौह अयस्क भंडार के दोहन के लिए सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के उद्देश्य से जमीन की खरीद-बिक्री पर दस माह पूर्व लगाए गए प्रतिबंध ने ग्रामीणों के पारंपरिक जीवनशैली पर गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया था। किसानों की अपनी ही जमीन उनके सपनों की कब्रगाह बनती जा रही थी।

इस रोक के चलते कई बेटियों की शादियां टूट गईं, वहीं किसानों को अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा। महाजनों ने भी छोटे किसानों को ब्याज पर कर्ज देने से हाथ खींच लिया था। सरकार के एक फैसले ने स्थानीय किसानों के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को बुरी तरह प्रभावित किया था।

अब लगभग दस महीने बाद सरकार ने लौह अयस्क खनन की संभावनाओं को लेकर मंजोष और भट्टा गांव की जमीनों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक को हटा लिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कई परिवार आर्थिक तंगी, बेटियों की अटकी शादियों और इलाज के अभाव जैसी गंभीर परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से गांव के किसानों और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। 

खनिज संपदा की खोज से हुआ था शुरूआत

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में मंजोष गांव में लगभग 45 मिलियन टन मैग्नेटाइट लौह अयस्क और भट्टा गांव में 6 मिलियन टन लौह अयस्क के भंडार की पुष्टि हुई थी। इसे राज्य के लिए खनिज दृष्टिकोण से बड़ी उपलब्धि माना गया।
26 अप्रैल 2024 को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने मंजोष गांव का दौरा कर 85 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की बात कही। अधिग्रहण की जद में कई घरों के आने और विस्थापन की संभावना से गांव में भारी विरोध हुआ। इसके बावजूद सितंबर 2024 में जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अब यह रोक हटा दी गई है, लेकिन सरकार और प्रशासन की जमीन रजिस्ट्री पर विशेष नजर बनी रहेगी। हर दस्तावेज की जांच और सत्यापन अनिवार्य होगा।


जिला उप निबंधक विनीत कुमार ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह और ग्रामीण प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि निबंधन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन हर आवेदन की गहन समीक्षा की जाएगी। भू-माफिया और बिचौलियों की घुसपैठ रोकने के लिए विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं। सरकारी निर्णय के बाद गांव में खुशी का माहौल है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, ग्रामीण प्रतोष कुमार, रामाशीष सिंह, प्रो. विद्यार्थी प्रसाद सिंह, मतीश चंद्र भाष्कर, श्यामनंदन सिंह, पवन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी, झाझा विधायक दामोदर रावत और जिलाधिकारी नवीन कुमार को धन्यवाद व बधाई दी है।

0 Response to "मंजोष में लौह अयस्क खनन पर लगी रोक हटी, किसानों को मिली बड़ी राहत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article