-->
प्रशांत किशोर का तेजस्वी और नीतीश पर करारा प्रहार, बोले - ये लोग कलम नहीं, कट्टा वाले हैं

प्रशांत किशोर का तेजस्वी और नीतीश पर करारा प्रहार, बोले - ये लोग कलम नहीं, कट्टा वाले हैं



जन सुराज यात्रा के तहत सुपौल और अररिया दौरे पर निकले प्रशांत किशोर ने छातापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए। तेजस्वी यादव के हालिया सूत्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीके ने कहा, "ऐसी भाषा उनके संस्कार और सोच को दर्शाती है। ये लोग कलम वाले नहीं, कट्टा वाले हैं।


उनके पिताजी के शासन में बिहार कट्टा और अपराध का गढ़ बन गया था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तेजस्वी यादव को सत्ता मिलती है, तो राज्य फिर से अपहरण, लूटपाट और डकैती के दौर में लौट जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार को दोबारा वही अंधकारमय दौर झेलना पड़ेगा जिसमें कानून नाम की कोई चीज़ नहीं थी।

नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए पीके ने कहा, "मुख्यमंत्री अब अचेत अवस्था में हैं, और उनके चारों ओर बैठे भ्रष्ट अफसर और मंत्री सरकार को लूटने में व्यस्त हैं।" उन्होंने दावा किया कि अब नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने लायक नहीं हैं और असली सत्ता कुछ खास लोगों के हाथ में है। पीके ने कहा, "जनता अब विकल्प की तलाश में है और जन सुराज उस विकल्प के रूप में उभर रहा है जो बिहार को एक बार फिर पटरी पर ला सकता है।

0 Response to "प्रशांत किशोर का तेजस्वी और नीतीश पर करारा प्रहार, बोले - ये लोग कलम नहीं, कट्टा वाले हैं"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article