
लापरवाह बीएलओ एवं सुपरवाइजरों पर कार्रवाई, वेतन भुगतान पर लगी रोक
Sunday
Comment
जमुई: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार झाझा विधानसभा क्षेत्र (242) में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य की समीक्षा के क्रम में दिनांक 05 जुलाई 2025 को उप विकास आयुक्त-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल ने लक्ष्मीपुर, गिद्धौर और झाझा प्रखंडों में बीएलओ ऐप के माध्यम से की जा रही ऑनलाइन इंट्री की स्थिति का निरीक्षण किया।
समीक्षा में पाया गया कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के 49 बीएलओ एवं 09 सुपरवाइजर, गिद्धौर प्रखंड के 11 बीएलओ एवं 07 सुपरवाइजर तथा झाझा प्रखंड के 74 बीएलओ एवं 21 सुपरवाइजर की कार्यप्रगति असंतोषजनक रही। इस लापरवाही के कारण सभी संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है
एवं अगले आदेश या कार्य की समाप्ति तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण करें अन्यथा आगे और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एवं अगले आदेश या कार्य की समाप्ति तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण करें अन्यथा आगे और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "लापरवाह बीएलओ एवं सुपरवाइजरों पर कार्रवाई, वेतन भुगतान पर लगी रोक"
Post a Comment