-->
 राज ठाकरे की बयानबाजी पर शिवसेना हिन्दुस्तान का तीखा हमला। मुकेश यादव बोले – हिन्दी का अपमान, देश का अपमान है

राज ठाकरे की बयानबाजी पर शिवसेना हिन्दुस्तान का तीखा हमला। मुकेश यादव बोले – हिन्दी का अपमान, देश का अपमान है



महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे की ओर से उत्तर भारतीयों और हिन्दी भाषा को लेकर दिए गए विवादित बयानों पर जमुई में राजनीतिक उबाल देखने को मिला। शिवसेना हिन्दुस्तान के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर राज ठाकरे पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि, "राज ठाकरे लगातार उत्तर प्रदेश और बिहार के मेहनतकश लोगों को अपमानित कर रहे हैं और हिन्दी भाषा के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जो कि देश की आत्मा और अस्मिता के खिलाफ है।

यादव ने कहा कि हिन्दी मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय पहचान और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। मुकेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज ठाकरे ने अपनी विवादास्पद भाषा पर नियंत्रण नहीं रखा तो शिवसेना हिन्दुस्तान सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी और उनका पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से मांग की कि ऐसे "देशविरोधी मानसिकता वाले" नेता पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। 

उत्तर भारत में उबाल

राज ठाकरे की टिप्पणियों के बाद उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में रोष देखने को मिल रहा है। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इसे देश की एकता और अखंडता पर हमला बताया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और विरोध प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है।

0 Response to " राज ठाकरे की बयानबाजी पर शिवसेना हिन्दुस्तान का तीखा हमला। मुकेश यादव बोले – हिन्दी का अपमान, देश का अपमान है"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article