-->
पैसे वापस नहीं होने पर होगी कार्रवाई : संतोष कुमार

पैसे वापस नहीं होने पर होगी कार्रवाई : संतोष कुमार



18 जुलाई को मत्स्य विभाग पर निगरानी की छापेमारी

जिला मत्स्य विभाग में 18 जुलाई को निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की, जिसमें दो अधिकारियों को घूस लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया। इसी दौरान जांच में एक वित्तीय गड़बड़ी का मामला भी सामने आया। दरअसल, मत्स्य संपदा योजना के तहत बेलवा मोहनपुर निवासी नीतू देवी के खाते में टंकण की गलती से 67,200 रुपए के स्थान पर 2,14,080 रुपए का भुगतान कर दिया गया। इस भुगतान में गिद्धौर निवासी एक अन्य लाभार्थी चांदनी कुमारी की राशि भी जुड़ गई थी।


नीतू देवी द्वारा न तो इस अतिरिक्त राशि की सूचना विभाग को दी गई और न ही अब तक उसे वापस किया गया है। इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी संतोष कुमार चौबे ने 21 जुलाई को नीतू देवी को एक लिखित नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर 1,46,880 रुपए विभाग को लौटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तय समयसीमा में राशि की वापसी नहीं होती है, तो नीतू देवी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद इस गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है और अब विभाग इससे संबंधित सभी मामलों की गहन जांच करेगा।


0 Response to "पैसे वापस नहीं होने पर होगी कार्रवाई : संतोष कुमार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article