
PMEGP शिविर: 20 में 9 आवेदकों का आवेदन निकला सही, बाकी को बुलाया गया पुनः
Wednesday
Comment
बुधवार को जिला उद्योग केंद्र, जमुई परिसर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC/ST) वर्ग के युवाओं के लिए विशेष आवेदन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 20 आवेदकों ने भाग लिया, जिनमें से 9 का आवेदन पत्र और दस्तावेज सही पाए गए, जबकि शेष 11 आवेदकों के दस्तावेजों में त्रुटियाँ पाई गईं। आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण उनका आवेदन दर्ज नहीं हो सका। इन आवेदकों को दस्तावेज़ पूर्ण कर अगली तिथि पर पुनः बुलाया गया है। यह शिविर 23 जुलाई से 26 जुलाई तक चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन और ऑनलाइन आवेदन में सहायता प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर जिला संसाधन से संदीप कुमार, अमरजीत कुमार, नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, योजना प्रबंधक तथा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मितीश कुमार शांडिल उपस्थित रहे। उद्योग पदाधिकारी मितीश कुमार शांडिल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य पात्र युवाओं को योजना की विस्तृत जानकारी देना, दस्तावेजों की जांच करना एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सहायता करना है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में पैन कार्ड,
आधार कार्ड, SC/ST प्रमाण पत्र, चालू बैंक खाता (Current Account), विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR), 700 से अधिक CIBIL स्कोर एवं मुखिया या वार्ड पार्षद से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अनिवार्य है। शिविर के माध्यम से पात्र उद्यमियों को सब्सिडी सहित ऋण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें।
0 Response to "PMEGP शिविर: 20 में 9 आवेदकों का आवेदन निकला सही, बाकी को बुलाया गया पुनः"
Post a Comment