
सरवर अली बोले- यही है बिहार से गरीबी और बेरोजगारी खत्म करने का रास्ता
Friday
Comment
जमुई। जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा स्कूल बैग का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। इस मौके पर जमुई स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव सरवर अली ने इसे पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के पांच संकल्पों में सबसे अहम है—बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था। यही वजह है कि पार्टी ने "स्कूल बैग" को चुनाव चिन्ह के रूप में मांगा था और अब यह चिन्ह हमें मिल गया है। सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में हमारे प्रत्याशी इसी चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। सरवर अली ने कहा, स्कूल बैग केवल एक प्रतीक नहीं, बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी मिटाने का रास्ता है। आने वाले तीन महीनों में हमारा लक्ष्य है कि इस चिन्ह को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।
जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि यह चिन्ह शिक्षा की ताकत और बदलाव की दिशा दिखाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संकल्प लें कि यह चिन्ह आम लोगों तक पहुंचे और हर कोई यह समझे कि "बस्ता" ही बदलाव का प्रतीक है। जिला प्रवक्ता डॉ. अरुण ने कहा, अब वक्त आ गया है कि लोग नेताओं के चेहरे नहीं, अपने बच्चों का भविष्य देखकर वोट दें। बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। स्कूल बैग यानी शिक्षा ही सबसे बड़ा समाधान है।पार्टी के जिला महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा ने घोषणा की कि जन सुराज की सरकार बनने पर गरीब परिवारों के 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने की सुविधा दी जाएगी और उनकी फीस सरकार वहन करेगी।
इनकी भी रही उपस्थिति प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव सरवर अली, जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार, जिला महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा, जिला प्रवक्ता डॉ. अरुण, महिला जिलाध्यक्ष नीलम मेहता, विचार मंच अध्यक्ष अशोक सिन्हा, जमादार सिंह, दिनेश राम, रमाकांत पासवान, ज्योतिष कुमार, रूपेश सिंह, संजीव सिंह, गोल्डन झा, उमा पंडित सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
0 Response to " सरवर अली बोले- यही है बिहार से गरीबी और बेरोजगारी खत्म करने का रास्ता"
Post a Comment