-->
जन सुराज पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग", सभी 243 प्रत्याशी इसी निशान पर लड़ेंगे चुनाव

जन सुराज पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग", सभी 243 प्रत्याशी इसी निशान पर लड़ेंगे चुनाव



बिहार की सियासत में बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग" आवंटित कर दिया है। पार्टी के सभी 243 प्रत्याशी अब इसी निशान पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

जन सुराज पार्टी ने अपने पांच प्रमुख संकल्पों में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पार्टी का मानना है कि बिहार के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बच्चों को मजबूत और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है।

इसी सोच के तहत पार्टी ने चुनाव आयोग से स्कूल बैग" चुनाव चिन्ह की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल बैग सिर्फ एक चुनाव चिन्ह नहीं है, बल्कि यह हर बच्चे के सपनों, संघर्ष और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। यह बिहार के हर माता-पिता की उम्मीदों और जन सुराज के एजेंडे का प्रतिनिधित्व करता है।

बिहार की राजनीति में इस प्रतीकात्मक चुनाव चिन्ह को जनभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। जन सुराज पार्टी का मानना है कि यह निशान लोगों के दिलों से जुड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।


0 Response to "जन सुराज पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग", सभी 243 प्रत्याशी इसी निशान पर लड़ेंगे चुनाव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article