
जनता दरबार में आए सैकड़ों मामले, डीटीओ ने संबंधित विभागों को दिए शीघ्र निष्पादन के निर्देश
Friday
Comment
जिला पदाधिकारी श्री नवीन भा. प्र. से. के निर्देश पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जमुई के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर परिषद, भू-अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका बहाली में अनियमितता तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि) से जुड़ी समस्याएं सामने आईं।
डीटीओ ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए और कहा कि हर नागरिक की समस्या का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे और लोगों की शिकायतों को सुनते हुए उन्हें समाधान का आश्वासन दिया।
0 Response to "जनता दरबार में आए सैकड़ों मामले, डीटीओ ने संबंधित विभागों को दिए शीघ्र निष्पादन के निर्देश"
Post a Comment