बिहारी मोहल्ला में जगा जनसुराज का दीप, महिलाओं ने प्रशांत किशोर की जीत के लिए मांगी भोलेनाथ से दुआ
Monday
Comment
जमुई। राजनीति के जिस क्षेत्र को अब तक अजेय और 'अप्रवेश्य दुर्ग' माना जाता रहा, उस बिहारी मोहल्ला वार्ड संख्या 6, जमुई नगर परिषद में आज जनसुराज की अलख जल उठी। वर्षों से एक ही राजनीतिक परिवार के प्रभाव में रहे इस क्षेत्र में आज रात 9 बजे समाप्त हुई सभा में 100 से अधिक महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया और एक नई राजनीतिक चेतना का संचार देखा गया।
यहां की खास बात यह रही कि सभा के बाद महिलाओं ने जनसुराज के पोस्टर और कैलेंडर को अपने हाथों में लेकर स्थानीय शिव मंदिर में पहुंचकर भोलेनाथ से प्रशांत किशोर की सफलता के लिए प्रार्थना की। यह दृश्य अत्यंत भावुक, श्रद्धामय और राजनीतिक जागरूकता का अद्भुत संगम था। अब तक जहां प्रत्याशी इस मोहल्ले में प्रचार तक करने से कतराते थे, वहीं आज लोगों ने खुद यह संकल्प लिया कि हर हाल में प्रशांत किशोर को यहां बुलाया जाएगा, और हर एक वोट जनसुराज के नाम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में लगभग 5000 मतदाता हैं,
और अब तक जनसुराज की सीधी पहुंच यहां नहीं बन पाई थी। महीनों की अथक मेहनत और संवाद के बाद यह पहली बार संभव हो सका कि इतने बड़े स्तर पर जनसुराज समर्थक एकत्र हुए।यह सभा न सिर्फ जनसुराज की रणनीतिक जीत का प्रतीक है, बल्कि यह इस बात का संकेत भी है कि अब जनता बदलाव के लिए न सिर्फ तैयार है, बल्कि उस बदलाव को खुद अपने हाथों से आकार देने की इच्छा भी रखती है।

0 Response to "बिहारी मोहल्ला में जगा जनसुराज का दीप, महिलाओं ने प्रशांत किशोर की जीत के लिए मांगी भोलेनाथ से दुआ"
Post a Comment