
जमुई में बालू खनन बना मौत का गड्ढा, परीक्षा के बाद नहाने गए छात्र की डूबने से मौत – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Tuesday
Comment
शहर में अवैध बालू खनन ने एक और घर उजाड़ दिया। मंगलवार को टाउन थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर गहरे पानी में डूबने से 10वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद रिजवान (उम्र 17 वर्ष), पिता मोहम्मद इब्राहिम, निवासी पूरब टोला थाना चौक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रिजवान स्कूल में टेस्ट परीक्षा देने के बाद अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी की ओर गया था। घाट पर नहाते समय वह बालू खनन से बने एक गहरे गड्ढे में फिसल गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने तुरंत शोर मचाया और ग्रामीणों को सूचना दी। लगभग आधे घंटे की खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अवैध खनन के खिलाफ आक्रोश – शव को रखकर सड़क किया जाम घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक जाम कर दिया। उनका साफ आरोप था कि घाट पर लंबे समय से जेसीबी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है, जिससे गहरे जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई की होती तो आज एक होनहार छात्र की जान न जाती। उन्होंने दोषी संवेदक पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
एक साल में 4 बच्चों की जान ले चुका है यह घाट स्थानीय निवासी मोहम्मद मुन्ना ने बताया, त्रिपुरारी सिंह और गरसंडा घाटों पर बालू माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। जेसीबी मशीनों से 10-12 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इसी के कारण पिछले एक साल में 4 मासूमों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया जाम समाप्त । घटना की जानकारी मिलने पर टाउन थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और जांच का आश्वासन दिया।
घटना दुखद है। प्रथम दृष्टया अवैध खनन से बने गड्ढे में डूबने की बात सामने आई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” अमरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष
0 Response to "जमुई में बालू खनन बना मौत का गड्ढा, परीक्षा के बाद नहाने गए छात्र की डूबने से मौत – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा"
Post a Comment