
घुटवे पंचायत में जनसुराज की बिहार बदलाव सभा, राहुल कुमार ने साधा सरकार पर निशाना
Monday
Comment
संवाददाता, जमुई/चकाई: चकाई प्रखंड के घुटवे पंचायत में सोमवार को जनसुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राहुल कुमार ने की। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भागीदारी देखी गई। राहुल कुमार ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा,राज्य में रोजगार की भारी कमी है, जिससे युवा पलायन को मजबूर हैं।
वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन आज भी सम्मानजनक पेंशन से वंचित हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो अब भी एक सपना भर है। उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि समाधान देने की नीति पर काम कर रही है। "हम जनता से वादे नहीं, भरोसा करने की अपील करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी संयोजक प्रशांत किशोर की सोच ही बिहार को नए रास्ते पर ले जाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है।
सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जनसुराज के एजेंडे को जन-जन तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में धर्मदेव यादव (प्रमंडलीय चुनाव अभियान समिति), अनिल प्रसाद साह (स्टेट कोर कमेटी सदस्य), उत्तम कुमार (जिलाध्यक्ष), जमादार सिंह (पूर्व महासचिव), नीलम मेहता (महिला जिलाध्यक्ष), और रंजीत वर्मा (प्रखंड युवा अध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Response to "घुटवे पंचायत में जनसुराज की बिहार बदलाव सभा, राहुल कुमार ने साधा सरकार पर निशाना"
Post a Comment