
ग्रामीण क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की पहल पर जमुई में होगा ग्रामीण क्रिकेट लीग
Wednesday
Comment
आकाश राज । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में ग्रामीण क्रिकेट लीग आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर ग्रामीण क्रिकेट लीग की औपचारिक घोषणा की। प्रेस वार्ता में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी के आदेशानुसार अब जमुई में भी ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। इस लीग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ इस आयोजन को लेकर पूरी तरह तैयारियों में जुट चुका है।
राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए 13 से 23 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए एक लिंक जारी किया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक खिलाड़ी अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई रखी गई है। सचिव ने जमुई के सभी क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह किया कि वे इस लीग को सफल बनाने में भाग लें और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण खिलाड़ियों को जोड़ें ताकि जमुई में क्रिकेट को नई पहचान मिल सके।
जल्द ही लीग के मैच की तिथियों की घोषणा भी जिला कमिटी द्वारा की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अशोक सिंह,कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया, टूर्नामेंट कमिटी अध्यक्ष इमरान खान सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित र
हे।
0 Response to "ग्रामीण क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की पहल पर जमुई में होगा ग्रामीण क्रिकेट लीग"
Post a Comment