
दो घंटे में लूटकांड का पर्दाफाश: 3.93 लाख की 'नकली लूट' का ड्रामा रचने वाला कलेक्शन एजेंट गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद
Saturday
Comment
बरबीघा में एक चौंकाने वाले मामले का पुलिस ने महज दो घंटे में खुलासा कर दिया। यूनियन बैंक और फीनो बैंक के कलेक्शन एजेंट ने ₹3,93,678 की हेराफेरी करने के इरादे से खुद पर लूट की झूठी कहानी रच डाली, लेकिन शेखपुरा पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से साजिश नाकाम हो गई।शनिवार को एसपी बलीराम कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बरबीघा निवासी सीएसपी संचालक पिंटू यादव के कलेक्शन एजेंट दीपक कुमार (निवासी नरसिंहपुर, जयरामपुर थाना) ने शुक्रवार शाम सूचना दी कि टाटी पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने उससे रकम लूट ली।
सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटनास्थल की जांच, सीसीटीवी फुटेज और एजेंट से पूछताछ के बाद उसके बयान संदिग्ध पाए गए। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो दीपक कुमार ने कबूल किया कि लूट की घटना फर्जी थी और उसने सारी रकम बरबीघा के एक होटल के स्टाफ रूम में सीलिंग बॉक्स में छुपा दी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरी नकदी बरामद कर ली और एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हथियावा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी: एएसपी डॉ. राकेश कुमार,नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,अवर निरीक्षक राजीव कुमार आनंद,तकनीकी शाखा अधिकारी अवधेश कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार
0 Response to " दो घंटे में लूटकांड का पर्दाफाश: 3.93 लाख की 'नकली लूट' का ड्रामा रचने वाला कलेक्शन एजेंट गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद"
Post a Comment