
बिना मूलभूत सुविधाओं के अभ्यास कर चमकाया जिले और बिहार का नाम
Sunday
Comment
जमुई। जमुई जिले के लिए गौरव की बात है कि मात्र 9 वर्षीय पीयूष कुमार ने 9वीं रैंकिंग ओपन नेशनल रोड स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। कक्षा 4 के छात्र पीयूष ने यह पदक 100 मीटर और 1 लैप कैटेगरी में हासिल किया। यह प्रतियोगिता 19 से 23 जून 2025 तक कोलकाता में बंगाल स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। पीयूष ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से स्केटिंग का नियमित अभ्यास कर रहे थे। सुबह-शाम शहर की सड़कों पर अभ्यास करते हुए उन्होंने अपने हुनर को तराशा।
उनका कहना है कि स्केटिंग उनका पसंदीदा खेल है और वे इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। संसाधनों की कमी, फिर भी बुलंद हौसले इस प्रतिभा की खास बात यह रही कि पीयूष ने बिना किसी मूलभूत सुविधाओं के केवल अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया। लेकिन दुर्भाग्यवश, इस उपलब्धि के बाद ना तो किसी नेता, विधायक या सांसद ने उन्हें बधाई दी, ना ही हालचाल पूछा। नगर परिषद उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित ऐसे समय में जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष, जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स जमुई के अध्यक्ष एवं हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रान्त सह प्रमुख नीतीश कुमार ने आगे आकर पीयूष और उनके कोच को बागेश्वर धाम से लाया गया आशीर्वाद स्वरूप राम जी के नाम का पट्टा देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में उन्होंने कहा: बच्चे आज बिना मैदान और सुविधाओं के मेहनत कर रहे हैं। हम विधायक और सांसद से मिलकर प्रयास करेंगे कि स्केटिंग जैसे खेलों के लिए उचित मैदान और संसाधन मुहैया कराए जाएं इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपेंगे और स्केटिंग के लिए एक खेल का मैदान की मांग करेंगे, जरूरत है संवेदनशील नेतृत्व और सपोर्ट की पीयूष जैसे बच्चे यह दिखा रहे हैं कि अगर सही दिशा और प्रोत्साहन मिले तो जमुई जैसे छोटे जिलों से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं। अब जरूरत है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस दिशा में गंभीरता से सोचें और इन बच्चों को वह मंच दें, जिसके वे हकदार हैं।
0 Response to "बिना मूलभूत सुविधाओं के अभ्यास कर चमकाया जिले और बिहार का नाम"
Post a Comment