
मुजफ्फरपुर रेप केस: जन सुराज का उग्र प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग — कई नेता हिरासत में
Monday
Comment
पटना — मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता की मौत के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जन सुराज पार्टी ने सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास का घेराव किया और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि पीड़िता को समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हुई, जिसकी नैतिक जिम्मेदारी मंत्री की बनती है।
प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, उपाध्यक्ष एवं पूर्व IAS अधिकारी ललनजी, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, महासचिव सरवर अली, युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार शांतनु, महिला नेता इंदु सिन्हा, राकेश रंजन समेत कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए नेताओं को पहले सचिवालय थाना लाया गया, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती को खगौल थाना और अन्य नेताओं को विभिन्न थानों में स्थानांतरित कर दिया गया।
जन सुराज पार्टी का आरोप है कि यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश थी और पुलिस ने बर्बरता दिखाई। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा,मुजफ्फरपुर की नाबालिग पीड़िता की मौत के बाद हमने मंत्री मंगल पांडेय से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की थी।
गर्दनीबाग में हमने शांतिपूर्ण धरना भी दिया। लेकिन 25 दिन बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, न मंत्री ने जवाबदेही ली। इसलिए हम मजबूर होकर उनके आवास का घेराव करने पहुंचे। जन सुराज पार्टी का कहना है कि यह लड़ाई केवल एक बच्ची के न्याय की नहीं, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता और जवाबदेही की है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर मंत्री को हटाया नहीं गया तो आंदोलन और तेज़ होगा।
0 Response to "मुजफ्फरपुर रेप केस: जन सुराज का उग्र प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग — कई नेता हिरासत में"
Post a Comment