
जमुई में बड़ा सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
Monday
Comment
सोमवार को जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठरा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस चकाई से चलकर मुंगेर की ओर जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, बस जैसे ही बिठरा के पास पहुंची, उसी दिशा में जा रहे एक हाईवा वाहन ने अचानक चकमा दे दिया। इससे बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। बस पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बस खलासी रोहित सिंह ने बताया कि बस में कुल 30 यात्री सवार थे। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में सोनो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। घटना NH-333, सोनो-जमुई मुख्य मार्ग की है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस पदाधिकारी घटना की हर पहलू से जांच में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने कहा है कि दोषी वाहन चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "जमुई में बड़ा सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल"
Post a Comment