
कृषि विज्ञान केंद्र अन्नदाताओं के लिए हितकारी : अभिलाषा।
Wednesday
Comment
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने क़ृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन किया। यह केंद्र बिहार पशु विज्ञान विश्विद्यालय पटना द्वारा संचालित है।जिलाधिकारी ने भ्रमण के दरम्यान केंद्र के बकरी पालन , मुर्गी पालन , सुगर पालन , हैचरी , डेयरी यूनिट , वर्मी कम्पोस्ट यूनिट आदि को देखा और जरूरी जानकारी ली। इसी क्रम में वाटर एप्पल , थाई कटहल , चीकू , नींबू , अनार , अंजीर , आम के मातृ पौधों आदि को भी नजदीक से देखा और इस विषय से जुड़ी यथोचित जानकारी प्राप्त की।
डीएम ने कृषि विज्ञान केंद्र को जमुई के अन्नदाताओं के लिए हितकारी करार देते हुए कहा कि यहां के किसान इसका लाभ लें और अपना कृषि उत्पादन बढ़ाएं। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी सुमित कुमार , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , जिला क़ृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार , समेत इससे जुड़े कई विभागों के अधिकारी और क़ृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 Response to "कृषि विज्ञान केंद्र अन्नदाताओं के लिए हितकारी : अभिलाषा।"
Post a Comment