-->
बलिया में जी का जंजाल बना अतिक्रमण को हटाने के लिए चला प्रशासन का बुलडोजर।

बलिया में जी का जंजाल बना अतिक्रमण को हटाने के लिए चला प्रशासन का बुलडोजर।


 

बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।

बलिया बाजार,  बड़ी बलिया एवं लखमिनिया बाजार में दिल को दहला देने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मंगलवार से बलिया नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान युद्ध स्तर पर चालू कर दिया गया है। बलिया नगर प्रशासन के द्वारा लगभग 10 दिनों से बलिया बाजार एवं लखमिनिया बाजार और लखमीनिया स्टेशन रोड के अतिक्रमणकारियों को माइकिंग के द्वारा सूचना और चेतावनी दी गई थी  के 1 दिसंबर तक अपने-अपने सभी सामानों को अतिक्रमण स्थल से हटकर सरकारी भूमि को मुक्त कर दें। जिस चेतावनी का असर आम लोगों में दिख रहा था ।और लोग  अपने सामान को हटाने में लगे हुए थे। चेतावनी में यह भी कहा गया था कि प्रशासन के द्वारा हटाए जाने पर 5000 से लेकर 20000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। मंगलवार की सुबह से बलिया पटेल चौक से पश्चिम हरिओम नगर के सामने  सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी का बुलडोजर प्रारंभ कर दिया गया है ।


बलिया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार , सी ओ रवि कुमार, थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है  । जिसे देखने के लिए भारी भी जमा हो गई है । वहीं जिन लोगों ने चेतावनी के बावजूद अपने सामानों को लेकर डटे रहे उनके सामानों को प्रशासन के द्वारा जप्त कर लिया जा रहा है। बलिया बाजार एवं लखमिनिया बाजार नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी-बलिया बाजार में अतिक्रमणकारियों इस प्रकार से हावी हो चुके थे कि लोगों का दिन के समय में एवं शाम के समय में पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। घंटो लोगों को बाजार में जाम का सामना करना पड़ रहा था। एक और जहां पर स्थाई रूप से दुकानदार के द्वारा और स्थाई दुकान आगे लगा दिया जाता था। तो वहीं सब्जी बेचने वाले के द्वारा बीच सड़क पर ही ठेला लगाकर सब्जी बेचा जाता था। तो वही भारी संख्या में फुटकर दुकानदार भी अपनी दुकान को रोड पर लाकर रख दिए थे। जिस कारण से बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। छठ पर्व के बाद बाजारों में जाम को लेकर काफी कोहराम मचा हुआ था। आम नागरिकों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय प्रशासन की गाड़ी भी घंटो जाम में फंसी रहती थी। यहां तक के इमरजेंसी सेवा दमकल, एंबुलेंस, दूध की गाड़ी, स्कूल के बच्चों की गाड़ी भी जाम में घंटो फंसी रहती थी और त्राहिमाम मचा रहता था। प्रशासन के द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों के हौसले काफी बुलंद थे। जिसको देखते हुए अतिक्रमण अभियान नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2019 के बाद 2024 में चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की अभियान के बाद से आम नागरिकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है। और लोग काफी राहत की सांस ले रहे हैं। और इसके लिए प्रशासन को भी धन्यवाद दे रहे हैं।

0 Response to "बलिया में जी का जंजाल बना अतिक्रमण को हटाने के लिए चला प्रशासन का बुलडोजर।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article