
बलिया में भाकपा माले के द्वारा अमित शाह का पुतला जलाया गया ।
Thursday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । बलिया में भाकपा माले कार्यकताओ ने अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री के पुतला दहन कर इस्तीफा की मांग की बलिया स्टेशन रोड कार्यालय से भाकपा माले के कार्यकताओ ने सैकड़ो की तादाद मे महिलाओ और पुरूषो दलित गरीब, छात्र, युवा ने झंडा बैनर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतला के साथ बलिया बाजार मे जुलूस निकाला ,जुलूस मे बाबा साहब के अपमान नही सहेगा ,हिन्दुस्तान, संविधान विरोधी मोदी सरकार होश मे आओ , अमित शाह इस्तीफा दो, के नारा लगाते हुए, पटेल चौक पुतला दहन किया,
जुलूस प्रतिवाद सभा मे परणित हो गया ,सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता एहतशाम अहमद ने किया, सभा को संबोधित करते हुए, बलिया ऐरिया कमिटी सचिव इन्द्रदेव राम ने कहा ससंद के शीतकालीन सत्र दौरान संविधान पर चर्चा पर डॉक्टर आंबेडकर के उपर अभद्र टिपणी घोर निंदनीय है , हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते है ,उन्होने मोदी सरकार पर आर एस एस के ऐजेंडा लागू करने के आरोप लगाते हुए कहा बाबा साहबे के संविधान के प्रति घृणा जनता के सामने आ चुका है,और दलित पिछड़ो ,महिलाओ, अल्पसंख्यक समुदाय के उपर मनुष्य स्मृति संविधान सरकार थोपना चाहती है,जो कतई स्वीकार नही है ,हर स्तर पर भाकपा माले आन्दोलन तेज करेगा, सभा को पार्टी जिला कमिटी सदस्य अमरजीत पासवान, दीपक आनंद,डॉक्टर मो अखलाख अहमद, लडुलाल दास, राजेश मलाकार, शंकर रजक रंजू देवी, घुरनी देवी ,संजू देवी ,रीना देवी,रेणु देवी ,उषा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे, इन्द्रदेव राम सचिव भाकपा माले बलिया बेगूसराय।
0 Response to "बलिया में भाकपा माले के द्वारा अमित शाह का पुतला जलाया गया ।"
Post a Comment