-->
मुखिया ने खेल मैदान सौंदर्यीकरण का रखा आधारशिला , सीओ की लापरवाही चर्चा में

मुखिया ने खेल मैदान सौंदर्यीकरण का रखा आधारशिला , सीओ की लापरवाही चर्चा में



बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान । 
सीएम नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम के तहत 19 दिसंबर 24 को सनहा पश्चिम पंचायत अंतर्गत  मुखिया पूनम देवी और पीओ राजीव रंजन ने खेल मैदान सौंदर्यकरण का संयुक्त रूप से आधारशिला रखा । इस मौके पर  पंचायत रोजगार सेवक सुजीत कुमार , राहुल कुमार , कनिया अभियंता संजय कुमार , उप सरपंच परमानंद ठाकुर उपस्थित थे । पंचायत वासी शिवनंदन पोद्दार , अनवर आलम , राजेश कुमार सुमन , चंदन झा  आदि ने स्थानिय व जिला प्रशासन से  खेसरा  22 35 में  मिट्टी भराई  व कार्य शुरू कराने की मांग की है ।  पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने भी मुखिया के मांग पत्र का समर्थन किया और स्थानिय प्रशासन ( बीडीओ - सीओ ) से शीघ्र  अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की ।  पूर्व प्रमुख ने यह भी कहा कि स्थानिय प्रशासन खास कर  अंचल अधिकारी  के निष्क्रियता के कारण अभी तक अनापत्ति प्राप्त नहीं हुआ है ।

अंचल अधिकारी बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी नजरअंदाज किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा मैं आज अंचल अधिकारी  से बात किया वह जल्दी अनापत्ति प्रमाण पत्र देंगे मौके पर कौशल चौरसिया वार्ड सदस्य नजर खातून प्रकाश शर्मा पूर्व  उप मुखिया रतन कुमार पासवान मोहम्मद गुलाम बक्शी प्रकाश महतो दिलीप महतो रामचंद्र चौधरी चंदन झा सूरज महतो अन्य खिलाड़ियों का यह मांग है खेसर 2235 पर मिटटी भराई का कार्य अभिलंब हो उन खिलाड़ियों ने भी उक्त मांगों का समर्थन किया  सचिन कुमार अमन कुमार गुंजन कुमार रणधीर कुमार मोहम्मद साजिद अविनाश कुमार विक्रम कुमार छोटू कुमार विकास कुमार अमित कुमार राजा कुमार राजा कुमार शर्मा रणधीर पासवान मखुश कुमार भारत कुमार राहुल मालाकार रामू कुमार चिंटू कुमार बिक्कू कुमार मोहम्मद खुर्रम दिलेर अफगान उर्फ मोती अन्य लोग उपस्थित थे खिलाड़ियों

0 Response to "मुखिया ने खेल मैदान सौंदर्यीकरण का रखा आधारशिला , सीओ की लापरवाही चर्चा में"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article