-->
लोचपा छोड़कर कई कार्यकर्ता माले में हुए शामिल।

लोचपा छोड़कर कई कार्यकर्ता माले में हुए शामिल।

 



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को  लखमिनिया स्टेशन रोड स्थित भाकपा माले कार्यालय में जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, ऐरिया कमिटि सचिव इन्द्रदेव राम की उपस्थिति में लोजपा छोड़ भाकपा में कई नेता शामिल हुये हैं. जिसमें राजेश मलाकार, शंकर रजक एवं वामपंथी संगठन के अर्जुन राम ने भाकपा माले पर विश्वास जताते हुये पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर पार्टी जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने पार्टी के शपथ-पत्र पढ़ा कर शपथ भी दिलाई. साथ ही लाल पट्टा का माला पहनकर स्वागत किया. जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी की मजबूती और विस्तार कर देश का संविधान, लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 20 वर्षो से बिहार में भाजपा-जदयू सरकार के न्याय और विकास का नारा फेल हो गया है. गरीब, दलित महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों को ना तो न्याय मिला और ना ही विकास हुआ. शिक्षा, स्वास्थ एवं रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार विफल हुई है. मोदी सरकार फासिस्ट हो गयी है. देश के नागरिक को अंदानी-अंबानी समूह के कंपनी राज का गुलाम बना रही है. आम जनता का लोकतांत्रिक अधिकार छीना जा रहा है.

पर्दा डालने के लिये मस्जिद में मंदिर खोजने की बात कर हिन्दु-मुस्लिम के बीच धार्मिक उन्माद पैदा कर नफरत और विभाजन की राजनीत को बढावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीमकोर्ट ने इस पर रोक लगाई है जो स्वागत योग्य है. इन्द्रदेव राम ने कहा कि राज्य सरकार बिहार में बुलडोजर राज कायम करना चाहती है. जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा. गरीबों, दलितो की झोपड़ी उजाड़ने पर रोक लगाई जाय. उन्होंने जहानाबाद के नगर निगम के सफाई मजदूर लल्लू मल्लिक की बर्बर पिटाई से मौत की घटना पर तीखी निंदा करते हुये हत्यारे की गिरफ्तारी एवं आश्रित परिवार को 20 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है. कार्यक्रम मे पार्टी नेता तपेश्वर महतो, लडुलाल दास, संजय ठाकुर शामिल हुये.

0 Response to "लोचपा छोड़कर कई कार्यकर्ता माले में हुए शामिल।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article