-->
खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विजेताओं को विधायक ने किया सम्मानित।

खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विजेताओं को विधायक ने किया सम्मानित।



नेहरू युवा केंद्र, जमुई के तत्वाधान में साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के बैनर तले खैरा प्रखंड के चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय कहरडीह परिसर प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और रिले रेस का आयोजन किया गया जिसमें खैरा प्रखंड के  सैकड़ों छात्र छात्रा ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित जमुई विधायक श्रेयसी  सिंह ने युवाओं को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करते हुए बताया हार और जीत हर खेल का अंग है जीत हमे आगे बढ़ने का अवसर देता है वहीं हार हमें सिख देता है। हर हार में होने वाली छोटी बड़ी गलती को सीख लेते हुए खेले सफलता जरूर मिलेगी। वही जितने वाले खिलाड़ी का सफर एक जीत से ही खत्म नहीं होता है उन्हें और अधिक खेलने का प्रेरणा मिलती है।  विधायक द्वारा सभी विजेता और उपविजेता टीम को मैडल, प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सचिराज पद्माकर ने बताया कि आज के खेल में फुटबॉल खेल में कहरडीह फुटबॉल टीम ने खैरा फुटबॉल टीम को पराजित कर सफलता प्राप्त की वहीं विद्यालय महिला फुटबॉल टीम ने कबड्डी में  सफलता प्राप्त की।

बैडमिटन पुरुष में सौरभ कुमार एवं महिला बैडमिंटन में विद्या भारती में तथा दौड़ प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की गई।शैलेश भारद्वाज द्वारा बताया गया कि प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी आगामी माह में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे यदि जिला स्तर में भी सफल होते हैं तो उन्हें राज स्तर पर एवं देश स्तर पर भी आयोजित खेल में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। इस अवसर पर सचिराज पद्मकर, राहुल सिंह राठौर, शैलेश भारद्वाज, गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा,राकेश कुमार, विवेक कुमार, मनीष कुमार,  माधव कुमार,  बिट्टू सिंह,  पिंटू  सिंह राम निवास, शिवदानी, कोमल कुमारी, सौरभ कुमार, अनमोल कुमार, आरती कुमारी,  कुमकुम कुमारी,  इयाज मंसूरी, आरिफ खान सहित कई छात्र छात्रा उपस्तिथ थे।

0 Response to "खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विजेताओं को विधायक ने किया सम्मानित।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article