
हमारा देश भारत सेकुलर देश है मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही।
Wednesday
Comment
बलिया( बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान । बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत लखमिनिया के शाही पुरानी मस्जिद सुल्तानिया में बुधवार की शाम को जमाते इस्लामी हिंद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने जमाते इस्लामी हिंद लखमिनिया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है के देश और विश्व स्तर पर जो हालात बने हुए हैं हम मुसलमान को कुरान और हदीस में बताए गए रास्ते पर अमल करने की जरूरत है। खास तौर से नौजवान पीढ़ी को भी अमल करना चाहिए। पूरे हौसले के साथ अपने दीन को अमल में लाना चाहिए । मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने कहा कि आज जो दुनिया के कुछ देशों में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, बेसहारा, अस्पताल एंबुलेंस पर जो बम बरसाए जा रहे हैं उसे मानवाधिकार का हनन हो रहा है। और पूरी दुनिया खामोश बैठे हुए हैं। पूरी मजबूती के साथ अपने कुरान और हदीस में बताए हुए रास्ते पर मशवरा देते हुए कहां चलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इससे भी बुरे हालात से हम लोगों को पहले के दौर में गुजरना पड़ा था । लेकिन मुस्लिम के कुछ बुद्धिजीवियों ने कुछ अच्छे काम के जिससे मज़हब इस्लाम आज पूरी दुनिया में फैली हुई है। उन्होंने कहा कि हज़रत शेख सुल्तान रहमतुल्ला अलेह की मस्जिद में हम यहां पहुंच कर काफी खुश है । जिनके पूर्वज मज़हब इस्लाम को इस देश में फैलाने में अहम किरदार निभाया है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से दिन की तरफ लौटने की दावत दी ।
मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने कहा के हमारा देश भारत संविधान से चलता है और इस संविधान में सेक्यूलर देश है । मगर वर्तमान की सरकार ने इस देश को मजहबी रंग दे दिया है।बेगूसराय जिला के मशहूर सर्जन और जमाते इस्लामी के सक्रिय सदस्य डॉक्टर जमशेद अहसन कैसर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा के मुसलमान के हालात पर प्रकाश डालते हुए कहां के देश की तरक्की और मजहब इस्लाम मजबूत करने के लिए नौजवान पीढ़ी को आगे आना होगा। बिल्कुल 24 कैरेट सोने की तरह काम करना होगा। तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा और अल्लाह ताला के बताए हुए रास्ते पर चलकर काम करने की जरूरत है। कुरान पढ़ने और हदीस पढ़ने की भी उन्होंने लोगों से अपील की । जमात इस्लामी हिंद लखमीनिया के स्थानीय अध्यक्ष मुफ्ती इफ्तिखार हुसैन हसीबी ने जमात की कारगुजारी और स्थानीय स्तर पर कमजोर, बेसहारा लोगों को समय-समय पर जमात की ओर से दी जाने वाली मदद के बारे में विस्तार से लोगों को बताया कि यह जमात शोषित,पीड़ित, मजलूम की बढ़ चढ़कर समय-समय पर मदद करती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रोफेसर अशर हमीदी कर रहे थे। जब के कार्यक्रम में प्रोफेसर जफर हबीब, डॉक्टर रिजवान अहमद, मास्टर मुनव्वर आलम, काज़ी मोहम्मद कमर कलीम उर्फ लियाकत, श्याम मशेयत उर रहमान, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, मोहम्मद इब्राहिम मुनीमुद्दीन, हुसैना के मोहम्मद अनवर आलम, मुजाहिद उल इस्लाम सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद देश और पूरे विश्व के लिए अमन शांति और भाईचारा की प्रार्थना की गई।
0 Response to "हमारा देश भारत सेकुलर देश है मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही।"
Post a Comment