
दो मोटरसाइकिल की टक्कर में में चार युवक घायल।
Wednesday
Comment
बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । मंगलवार की दोपहर लखमीनिया स्टेशन चौक के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के किशनपुर दियारा निवासी वकील यादव के 24 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार, हुसैना दियारा निवासी बबलू महतो के 24 वर्षीय पुत्र कुंदन महतो, लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोल प्लाजा निवासी सुबोध ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, जबकि भैरवार निवासी श्रवण सिंह के पुत्र सन्नी भारद्वाज के रूप में कराई गई है। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चारों घायल युवक को इलाज को लेकर बलिया पीएचसी ले जाया गया । जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही दो क्षतिग्रस्त बाइक को भी जप्त किया है ।
0 Response to "दो मोटरसाइकिल की टक्कर में में चार युवक घायल।"
Post a Comment