.jpg)
शराब पीने और तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष विकास कुमार
Friday
Comment
बिहार में शराबबंदी कानून है उसके बावजूद भी शराब माफियाओं के द्वारा शराब की तस्करी के लिए शराब माफिया लगातार जोर-सोर से शराब की तस्करी कर रहे हैं वही झारखंड के बगल में जमुई होने के कारण शराब माफिया आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य शराब तस्करी करने का खूब जोर कोशिश करते हैं वही जमुई जिले के मलयपुर थाना पुलिस ने तीन शराबी और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम समकालीन अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान तीन नशे में धुत्त तीन शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कोल्हुआ केवाल महादलित टोला निवासी छोटू मांझी, मलयपुर बस्ती गांव निवासी चंदन शर्मा और सुधीर मंडल के रूप में हुई है। जबकि देवाचक गांव निवासी भीम चौधरी को 7 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब पीने और तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वही गिरफ्तार व्यक्तियों को मेडिकल जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
0 Response to "शराब पीने और तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष विकास कुमार"
Post a Comment