-->
मस्जिद के इमाम की बेटी ने जज बनकर मुंगेर का नाम रोशन किया।

मस्जिद के इमाम की बेटी ने जज बनकर मुंगेर का नाम रोशन किया।

 


मुंगेर।।  फ़रोग़ उर रहमान । मुंगेर जिला के रहने वाले  निवासी और मस्जिद के इमाम की बेटी ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 30वा रैंक प्राप्त कर जज बनी है। घरवालों एवं परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुंगेर की बेटी ने जज बनकर केवल मुंगेर का ही नाम रोशन नहीं किया है बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। मुंगेर शहर स्थित तोपखाना बाजार के निवासी अब्दुल्ला बुखारी की भतीजी हबीब बुखारी पिता कारी मोहम्मद अहमद बुखारी की बेटी ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । 30वा रैंक प्राप्त कर जज बनने से परिवार वालों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है। और बधाई देने वालों का घर पर ताता लगा हुआ है । हबीबा बुखारी के पिता मुंगेर शहर स्थित गुलजार पोखर मस्जिद के इमाम हैं।

जहां इमामत  लंबे समय से कर रहे हैं। जब के हबीबा बुखारी के चाचा अब्दुल्ला बुखारी तोप खाना बाजार स्थित मदरसा के हेड है। हबीबा बुखारी मैट्रिक तक की पढ़ाई मुंगेर से ही की है । जब के इंटर और लॉ  की पढ़ाई अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में रहकर की और फिर शुरू से ही हबीबा बुखारी को जज बनने की इच्छा थी। जिसको लेकर पटना हाई कोर्ट में रहकर अपनी तैयारी में लगी रही और परसों आए परिणामों में सफलता अर्पित की है। घर के लोग और बच्ची खुशी से झूम उठी है । अब्दुल्ला बुखारी के पिता मौलाना सादुल्लाह बुखारी 1942 में बुखारा शरीफ से मुंगेर आकर बस गए थे। और मुंगेर शहर में ही 1949 में एक मदरसा तज्वीड उल कुरान की नींव रखी थी।

जो मदरसा आज भी अब्दुल्ला बुखारी के नेतृत्व में चल रहा है। बधाई देने वालों में कारी हुसैन अख्तर नदवी मदरसा तज्वीड उल कुरान, मोहम्मद एहतेशाम आलम, इरफान अहमद, डॉक्टर वहाबुद्दीन,  आमिर अली चिकित्सा पदाधिकारी ,डॉक्टर फ़ाज़ अहमद, मुफ्ती अताउल्लाह बुखारी, शाह नजम नजमी, हजरत मौलाना सैयद शाह फखर आलम हुसैन सज्जादह खानका खलीफा भागलपुर, हाफिज अताउर रहमान ,फ़ज़्लुल्लाह बुखारी ,मौलाना ओबेद मज़ाहरी, मास्टर अब्दुल माजिद त्यादि ने मुबारकबाद दी है।

0 Response to "मस्जिद के इमाम की बेटी ने जज बनकर मुंगेर का नाम रोशन किया।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article