
दो दोस्त साइकिल से पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं।
Friday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिला से दो साथी साइकिल की यात्रा से पूरे देश का भ्रमण करने के लिए निकल पड़े हैं । भ्रमण यात्रा के क्रम में शनिवार को बलिया पहुंचने पर उन्होंने बताया कि साइकिल से पूरे भारत देश का भ्रमण करने का मेरा इच्छा था। इसीलिए मैं साइकिल से यात्रा कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के जालानपुर जिला के मकतौरा ग्राम निवासी अभिषेक गुप्ता और सुल्तानपुर जिला के कुठराकलांन ग्राम निवासी चंदन सरोज दोनों एक साथ साइकिल से 17000 किलोमीटर की यात्रा राजस्थान , लद्दाख, उत्तर प्रदेश की यात्रा करने के बाद यूपी के रास्ते से बिहार पहुंचे हैं। बिहार से सीधे बंगाल असम की यात्रा पर नॉर्थ ईस्ट यात्रा पर रहेंगे।
आज हुई अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 फोर लेन पर लखमीनिया स्टेशन के आसपास यात्रा के क्रम में मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि हम बहुत खुश हैं कि हम साइकिल से यात्रा पूरे देश का कर कीर्तिमान बना रहे हैं। और पूरे देश का भ्रमण करने का मेरा मन था।जिसे पूरा करना है । उन्होंने कहा के घर से भी मुझे पूरी अनुमति मिली हुई है। खाने पीने का सारा सामान साथ में रखते हैं। और रास्ते में भी लोग मदद करते हैं। रात को मंदिर, गुरुद्वारा, धर्मशाला, पेट्रोल पंप इत्यादि पर गुजरते हैं । उन्होंने कहा के आगे लगभग 2 साल में पूरे देश की यात्रा को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। दोनों स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। और भ्रमण यात्रा पूरा करने के बाद आगे क्या करना है इसके बारे में सोचा जाएगा। दोनों मित्र साइकिल पर धार्मिक झंडे के साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाए हुए थे । यात्रा से दोनों काफी प्रसन्न लग रहे थे।
0 Response to "दो दोस्त साइकिल से पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं।"
Post a Comment