-->
परसेंटेज के बीच फस गया विकास। नगर परिषद में जैसे तैसे हो रहा विकास का काम।

परसेंटेज के बीच फस गया विकास। नगर परिषद में जैसे तैसे हो रहा विकास का काम।



नगर में हो रहा है मनमाने ढंग से विकास का काम तो अध्यक्ष फोन उठाने में है असमर्थ। जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 में संजय राम के घर से पशुपालन विभाग तक लगभग 18 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। कार्य में अनियमितता देखी गई। जमीन को समतल बनाने के लिए सबसे पहले रोलर का प्रयोग किया जाना था, उसके पॉलिथीन का प्रयोग करने के बाद रोड का ढलाई करना था। लेकिन ना ही रोलर का प्रयोग किया गया और ना ही रोड को समतल किया गया। बस ब्रिज बैग को बिछा कर ढलाई का कार्य शुरू कर दिया गया। आपको बताते हैं कि इस संबंध में जमुई नगर परिषद के अध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया तो वह फोन उठाने में असमर्थ रहे। नगर परिषद में विकास का कार्य बस बोड में अपना नाम लिखा हुआ अच्छा लगता है।

नगर परिषद अधिकारी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि संबंधित जेई  से मैं बात कर इसको दिखवाते हैं। इस मामले में एसडीओ ने बताया की वार्ड नंबर 21 में सड़क निर्माण कार्य का एस्टीमेटरोड रोलर चला कर जमीन को इक्वल किया जाएगा ।उसके बाद प्लास्टिक बिछाया जाएगा उसके बाद ढलाई किया जाएगा । जब रिपोर्टर द्वारा पूछा गया क्या यहां पर रोलर का काम हुआ था तो उन्होंने कहा कि हमारे पास तो वीडियो भेजा गया है। रोड की  ढलाई 6 इंच होनी है।लेकिन साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जिस जगह पर रोलिंग की बात हैं

उस जगह पर दूर-दूर तक रोलर के द्वारा हुए काम नहीं दिख रहा है। एसडीओ के द्वारा बताया जा रहा है कि एस्टीमेट में 6 इंची ढलाई की बात कह रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजारा सामने आ रहा है स्थानीय लोगों ने कहा की अपना मन के अनुसार सड़क को ढाला जा रहा है। ना ही यहां पर रोलर का काम हुआ है और ना ही सड़क को 6 इंची ढालने का। क ई जगहों पर ढलाई  2 इंची या 3 इंची ही हो रही है। जो जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी निकल जाएगा । अब देखना यह है कि कार्यपालक पदाधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेती हैं।

0 Response to "परसेंटेज के बीच फस गया विकास। नगर परिषद में जैसे तैसे हो रहा विकास का काम।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article