
मोहब्बत आधारित समाज से होगा चहुंमुखी विकास : विधायक
Friday
Comment
बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।
वर्तमान समय में अनेकता में एकता की भावनाओ को बार-बार चोट पहुंचाई जा रही है । गांव का समग्र विकास तभी संभव है, जब मोहब्बत आधारित समाज हो । तभी पूजा - अर्चना सफल होगा । सनहा पश्चिम पंचायत के काशीनाथपुर में आयोजित लक्ष्मी पूजा मेला उद्घाटन के अवसर पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने उद्घाटन भाषण में उक्त बातें कही । श्री पासवान ने कहा आज देश में नफरत फैलाई जा रही है, जिससे अनेकता में एकता की भावनाओ को बार-बार चोट पहुंचाई जा रही है । इससे समाज के लोगों में मानसिक विकृतियां आई हैं । समाज खंडित हो रहा है ।
अनेकता में एकता की भावनाओं को मजबूती देने के लिए लोगों को जाति-धर्म से उपर उठकर गांव - समाज में मोहब्बत का मिशाल कायम करना होगा । बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी ने कहा कि तरक्की करना है तो शिक्षा को प्रमुखता देनी होगी । हर बच्चे - बच्चियों को ईमानदारी से पढ़ाई करनी होगी । तभी उज्ज्वल भविष्य हो सकता है । ऑफिसर बन सकते हैं । अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने बच्चों के परवरिश में शिक्षा अनिवार्य हो । डीएसपी ने असमाजिक तत्वों से सावधान रहने की नसीहत और शांतिपूर्ण मेला के लिए शुभकामनाएं भी दी । पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने मेला कमिटी के सदस्यों व सभी कार्यकर्ताओं की सराहना कर शुभकामनाएं दी , साथ ही शिक्षा को अनमोल बताया ।
मेला समिति के अध्यक्ष फुलेश्वर पासवान ने विधायक सूर्यकांत पासवान और डीएसपी नेहा कुमारी , पूर्व प्रमुख मनोज कुमार को अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया । इस अवसर पर बलिया के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान, पूर्व वार्ड पार्षद शंकर साह, विकास पासवान , सौरभ कुमार, गौरी पासवान , आजाद कुमार, केडी पासवान, हरे राम कुमार ,सुनील पासवान, नंदकिशोर पासवान, विजय पासवान , राजगीर पासवान , विनोद पासवान , नीतिश पासवान , राजेश कुमार सुमन,रामप्रकाश शर्मा , कुमकुम पासवान आदि गणमान्य भी मौजूद थे ।
0 Response to "मोहब्बत आधारित समाज से होगा चहुंमुखी विकास : विधायक"
Post a Comment