
काली पूजा प्रतिमा का हुआ शांतिपूर्ण विसर्जन।
Saturday
Comment
बलिया( बेगूसराय)फ़रोग़ उर रहमान।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को काली पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाला गया जो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। वहीं प्रतिमा का विसर्जन जिला परिषद पोखर में किया गया। काली पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस पुरानी दुर्गा स्थान से निकल गया। जुलूस को देखते हुए बलिया प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की भारी व्यवस्था की गई थी। जुलूस का नेतृत्व खुद बलिया एसडीओ रोहित कुमार तथा डीएसपी नेहा कुमारी कर रही थी।
वही जुलूस में शांति सद्भावना समिति के सदस्य भी मौजूद थे। जुलूस प्रतिमा विसर्जन जुलूस पुरानी दुर्गा स्थान से निकाल कर मीर शिकार टोला, कर्पूरी चौक ऊपर टोला ,मीरदः टोली, पासवान टोली, सती चौरा, बलिया बाजार होते हुए जिला परिषद पोखर पहुंचकर मूर्ति का विसर्जन पूरे आस्था के साथ संपन्न हुआ। जुलूस में वीडियो सनी कुमार, बलिया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, सीओ रवि कुमार, बलिया थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जा रही थी।
0 Response to "काली पूजा प्रतिमा का हुआ शांतिपूर्ण विसर्जन।"
Post a Comment