-->
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने बाल विवाह के विरोध में रैली निकाली।

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने बाल विवाह के विरोध में रैली निकाली।

 



बलिया (बेगूसराय ) फ़रोग़ उर रहमान ।

बलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर पंचायत के शादीपुर दियारा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 87 पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कल्पना कुमारी के नेतृत्व में बाल विवाह जैसी कुप्रथा की रोकथाम हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित कई छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई और पोषक क्षेत्र के लोगों को बाल विवाह एक अभिशाप है जिसकी रोकथाम हेतु क्षेत्र के लोगों को कई आवश्यक जानकारियां भी दी गई कम उम्र में बच्चे एवं बच्चियों की शादी करना एक अभिशाप ही नहीं बल्कि एक कानूनी अपराध भी है जिस पर रोकथाम होना जरूरी है इस दौरान वार्ड सदस्य सिमरन देवी आंगनवाड़ी अध्यक्ष चांदनी कुमारी एवं सेबी का कल्पना कुमारी तथा पर्यवेक्षिका आरती कुमारी आदि ने कहा कि हमारे समाज में अब तक जो बाल विवाह होते आ रहा है


वह हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है कम उम्र में बच्चों की शादी करना एक कानून अपराध भी है कम उम्र में बच्चे एवं बच्चों की शादी करने से बच्चों और बच्चियों का शारीरिक मानसिक विकास नहीं हो पाती है अतः इसमें सुधार करने की आवश्यकता है जिसको लेकर आज ताजपुर पंचायत अंतर्गत शादीपुर द्वारा गांव की वार्ड संख्या दो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 87 पर बाल विवाह उन्मूलन हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गई और इस रैली के माध्यम से लोगों को बाल विवाह की रोकथाम हेतु कई आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण राम प्रवेश राय अमरेश कुमार पंकज भगत राम प्रवेश भगत समेत कई गण मन ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे

0 Response to "आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने बाल विवाह के विरोध में रैली निकाली।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article