
उत्पाद विभाग 40 लाख गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Thursday
Comment
उत्पाद विभाग को बुधवार का दिन काफी सफलता भरी दिन माना जा रहा है। मद निषेध नियमावली जब से चालू हुई है उस दिन से अभी तक के दौर में बुधवार की रात बड़ी सफलता मिली है। 40 लाख रुपए की गंजा की बड़ी रकम पहली बार जमुई जिले में पकड़ाया है। यह उत्पाद अधीक्षक और उनकी टीम के लिए काफी सफलता भरी दिन रहा है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम जिले में काफी बढ़ चढ़कर कम कर रही है। टीम को सफलता भी मिल रही है। उत्पाद की टीम की छापेमारी से जिले के शराब माफिया में हरकंप मचा हुआ है। हर प्रखंड से उत्पाद की टीम छापेमारी कर अपने कामयाबी भी हासिल कर रही है। एक बार फिर उत्पाद विभाग को बुधवार को बड़ी सफलता। जमुई बिहार के अंतिम जिला होने के कारण उत्पाद विभाग को हर रोज एक चुनौती मिलता रहता है। माफिया हर बार नए तरीके से तस्करी करने का प्रयास करते हैं तो उत्पाद अधीक्षक भी अपने टीम के साथ माफियाओं का कमर तोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ते। ताजा मामला बुधवार की है। जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी चेकपोस्ट पर बुधवार देर शाम उत्पाद विभाग के द्वारा एक ट्रक में लगभग 20 बोरी गांजा बरामद किया गया। उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत डुमरी चेक पोस्ट पर एक ट्रक की तलाशी लेने के दौरान ट्रक में लगभग 20 बोरा गांजा बरामद किया गया। वही उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि कल 20 बोरा गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग 40 लाख से 50 लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक हजारीबाग से पटना जा रहा था। मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं चालक की पहचान अमूल गायकवाड पिता नारायण जो मुंबई के निवासी के रूप में हुई है। वही ड्राइवर हजारीबाग से पटना पहुंचने के लिए 10000 रुपया लिया था।
0 Response to "उत्पाद विभाग 40 लाख गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार"
Post a Comment