
स्कूली बच्चों को ले जा रही वाहन खेत में उतरी, मची चीख पुकार।
Thursday
Comment
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के विनोबा भावे स्कूल के बच्चों के साथ बड़ी हादसा होते-होते बचा है। जिले में स्कूल खोलने की होड़ लगी हुई है। अधिकतर स्कूल संचालक सरकारी नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन मौन बना हुआ है। अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार विनोबा भावे स्कूल के बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे। वाहन का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण वाहन बच्चों के साथ रोड से लगभग 5 फीट नीचे पलटी मार दिया । इस घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है। बता दे की बच्चों को मां-बाप पढ़ने के लिए हर दुख सहने को तैयार है लेकिन जिस स्कूल में मां-बाप अपने बच्चों का नामांकन करवाते हैं वह स्कूल किस प्रकार से बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं।
हर किसी के आंखों में आंसू आ जाएगा। जमुई स्टार न्यूज़ लगातार स्कूली गाड़ी एवं व्यवस्था पर आवाज उठा रही है और प्रशासन से सवाल कर रही है। तय किए गए सीमा से अधिक बच्चों को जानवर की तरह गाड़ी में बच्चों को बैठाया जाता है और प्रशासन मौन रहती है। बीते दिन जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के बिनोवा भावे स्कूल की गाड़ी बच्चों को लेकर खेत में पहुंच गई । स्कूली गाड़ी में ना ही नंबर प्लेट देखा जा रहा है। यहां तक की स्कूल के गाड़ी में बस स्कूल वैन लिखकर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है की गाड़ी जिस वक्त रोड से उतरकर खेत में पहुंच गए उस समय गाड़ी में बच्चे मौजूद थे। गनीमत यह रही कि बच्चों को कुछ हुआ नहीं लेकिन बड़ा दुर्घटना होने से टल गया । बता दे की बीते दिनों पटना जिले के बिहटा के बिशनपुर में सड़क हादसे में तीन बच्चों की मृत्यु हुई थी जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक प्रकट किए थे। इसके बाद जिले भर में स्कूली वाहन पर ध्यान दिया गया था। वह भी जिला प्रशासन के द्वारा एक प्रकार से खाना पूर्ति का कार्य किया गया।
0 Response to "स्कूली बच्चों को ले जा रही वाहन खेत में उतरी, मची चीख पुकार।"
Post a Comment