
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल ।
Tuesday
Comment
मंगलवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ीबाग पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद होगया। वही एक व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति की पहचान गोपालपुर पंचायत के गोसाईंडीह गांव निवासी अमरनाथ गोस्वामी पिता रामबरन गोस्वामी 28 वर्ष एवं मुनचुन गोस्वामी पिता आशीष गोस्वामी के रूप में हुई है।
जबकि घायल की पहचान अमरजीत गोस्वामी पिता राम अवतार गोस्वामी 35 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीनों युवक किसी काम से गरहीं की ओर अपने बाइक से गये थे। लौटने के क्रम में बड़ीबाग पुल के समीप अपना संतुलन खो दिया और एक विशाल पेड़ में जा टकराया। जहां अमरनाथ गोस्वामी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि अमरजीत गोस्वामी एवं मूलचुन गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में इलाज किया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए दोनो घायल को सदर अस्पताल जमुई भेजा गया, जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मुनचुन गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बो रहा है। मौत की खबर सुनते ही अगल-बगल के लोग उनके घर पहुंच कर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधा रहे हैं। बता दें कि मृतक युवक एवं घायल युवक कमाऊ व्यक्ति था। इस पर ही परिजनों का जीवकोपार्जन होता था।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल ।"
Post a Comment