-->
साहेबपुर कमाल में एक देसी मासकेट, एक देशी पिस्तौल तथा  23 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार ।

साहेबपुर कमाल में एक देसी मासकेट, एक देशी पिस्तौल तथा 23 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार ।



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान।
बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो घाट  दियारा से साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक अपराध को एक देसी मासकेट तथा एक देसी कट्टा और 23 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एक बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के योजना को पुलिस के द्वारा सफल कर दिया गया है। शनिवार को बलिया अनुमंडल पुलिस आरक्षी उपाधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिलने पर की गई छापामारी के क्रम में थाना क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुर आहोक घाट दियारा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया  है। जिसकी पहचान आहोक घाट निवासी पंकज यादव पिता सुरेश यादव वार्ड नंबर 3, थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय के रूप में हुई ।

जिसके पास से एक देसी मासकेट, एक देशी पिस्तौल तथा 23 चक्र जिंदा कारतूस बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि सूचना थाना को मिली थी के किसी घटना को अंजाम देने एवं डराने धमकाने के नियत से हथियार से लैस होकर उक्त अपराधी आहोक घाट दियारा में मौजूद था।  सूचना मिलते ही शुक्रवार की शाम को थाना अध्यक्ष राजीव कुमार दलबल के साथ पहुंचकर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया अपराधी के विरुद्ध साहेबपुर कमाल थाना में प्राथमिक की संख्या 381 /24 दर्ज कर ली गई है । जबकि अपराधी को पकड़ने के दौरान अपराधी भागने का प्रयास कर रहा था जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया है । अपराधी के विरुद्ध पूर्व से भी कई आपराधिक इतिहास रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि पंकज यादव का आपराधिक इतिहास साहेबपुर कमाल थाना कांड संख्या 173/17, 342/17, 187/19, 332/24 तथा 372/24 दर्ज है।  इन सभी कांडों में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त फरार चल रहे थे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेहा कुमारी ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना के अध्यक्ष राजीव कुमार ने जब से पदभार संभाला है तब से कई उपलब्धियां साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हथियार बरामदगी एवं शराब बरामदगी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के रूप में लगातार हो रही है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। प्रेस वार्ता में थाना अध्यक्ष साहेबपुर कमाल राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अबोध कुमार भी मौजूद थे।

0 Response to "साहेबपुर कमाल में एक देसी मासकेट, एक देशी पिस्तौल तथा 23 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार । "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article