-->
 पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव का निधन ।

पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव का निधन ।



श्री यादव के निधन पर जिले वासियों में गहरी शोक ।  राजद के दिग्गज नेता व पूर्व नगर विकास मंत्री श्रीनारायण यादव  की लंबी बीमारी के चलते सोमवार की रात पटना में निधन हो गया । पूर्व नगर विकास मंत्री श्री यादव के निधन पर बेगूसराय जिले वासियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । अपने शोक संवेदना में पूर्व प्रमुख मनोज कुमार व संजीव कुमार  ने कहा कि श्री यादव की विरासत सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी ।

उनके राजनीतिक कार्यकाल में समाजवाद का विस्तार हुआ । उन्होंने न केवल राष्ट्रीय जनता दल में अपना अहम योगदान दिया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में भी अपना जीवन समर्पित किया । श्री यादव 1980 में पहली बार बिहार विधानसभा सदस्य  निर्वाचित हुए । 1990 से 2005 तक बिहार सरकार में  नगर विकास मंत्री रहे । 2014 में उप चुनाव जीतने के बाद 2020 तक बिहार विधानसभा के सदस्य रहे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद साहेबपुर कमाल मनोज कुमार, ललिता कुमारी, मो रिया उल हक, अनवर आलम, मो नौशाद, सरफराज आलम, मो आजाद, राजेश कुमार सुमन, पुष्प कुमार पासवान, सुबोध प्रसाद सिंह, केदार महतो, प्रभाकर सिंह, गणेश चौधरी, गोपाल पोद्दार, गोपाल पटेल, देवव्रत सिंह, सौरभ कुमार सिंह, रामप्रवेश महतो, मो महफूज आलम उर्फ सोनू मास्टर,  मनोज पासवान, उपेंद्र प्रसाद यादव सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । यह खबर आपके लिए तैयार किए  संजीव कुमार

0 Response to " पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव का निधन ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article