
देवर ने चार साल तक हमें यहां आने नहीं दिया: रीना पासवान।
Wednesday
Comment
चिराग पासवान ने आज LJPR के पटना स्थित कार्यालय में गृह प्रवेश किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी मां, परिजन, पार्टी के सांसद और तमाम नेता मौजूद रहे। रीना पासवान ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं यहां अपने पति रामविलास पासवान के साथ आया करती थी। आज मेरा बेटा मुझे यहां लेकर आया है। अंदर मेरे पति का फोटो लगा है। मेरे देवर पशुपति कुमार पारस ने तो पिछले 4 साल से हमें यहां आने ही नहीं दिया।
0 Response to "देवर ने चार साल तक हमें यहां आने नहीं दिया: रीना पासवान।"
Post a Comment