
एक बार फिर रात भर में उखड़ गया सड़क। पदाधिकारी को कानों कान खबर नहीं।
Wednesday
Comment
जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी स्थित बिग शाप से लेकर डाक्टर मनोज सिंह के क्लीनिक तक पिचिंग सड़क के निर्माण में हो गया भ्रष्टाचार और जमकर बरता गया अनियमितता। कार्य पूरा हुए लगभग तीन दिन भी नहीं हुआ हैं कि सड़क उखड़ना शुरू हो चुका है। महज हाफ इंच विचिंग कर संवेदक द्वारा खानापूर्ति की गई। इसे देखने वाला कोई नहीं है। शहर के बीचो-बीच इस तरह की घटिया सड़क निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है।
लेकिन अब तक संबंधित विभाग व पदाधिकारी की नजर नहीं पड़ी है। बड़ी बात तो यह है कि इस सड़क का निर्माण नगर परिषद द्वारा पूर्व के टेंडर के मुताबिक कराया गया है। कितनी प्राक्कलन राशि है, किस योजना या कोटा के तहत कार्य कराया गया है। इसके लिए किसी भी प्रकार का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इससे साफ प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं संवेदक के साथ विभाग का मिलीभगत है। जब 500 मी स्थित डीएम कार्यालय एवं 700 मीटर की दूरी पर नगर परिषद कार्यालय होने के बाद भ्रष्टाचार खुले आम हो रहा है तो ग्रामीण क्षेत्र की क्या स्थिति रहती होगी यह किसी से छुपी नहीं है। अगर इस सड़क की गुणवत्ता की बात करें तो यह सड़क लगभग तीन दिनों में ही पैर लगाते ही से उखड़ने लगा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या यह सड़क सही ढंग से साल भर भी या यह कहें एक बारिश भी झेल पाएगी।
0 Response to "एक बार फिर रात भर में उखड़ गया सड़क। पदाधिकारी को कानों कान खबर नहीं।"
Post a Comment