-->
 बलिया में अहले सुबह पेट्रोल पंप पर 50,000 से अधिक की हुई लूट की घटना । मुंशी को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल।।

बलिया में अहले सुबह पेट्रोल पंप पर 50,000 से अधिक की हुई लूट की घटना । मुंशी को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल।।



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । 
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व  लखमिनिया के समीप शेरन चक में एक घर में चोरी की बड़ी घटना को अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग चार लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था बलिया  पुलिस के द्वारा अभी  इस घटना का उद्वेदन  भी नहीं गया था कि फिर एक बार बलिया पुलिस को अपराधियों के द्वारा खुली चुनौती देते हुए बलिया में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा मंगलवार की अहले सुबह लगभग 3:00 बजे घटना को अंजाम दिया गया । पेट्रोल पंप पर आज अहले सुबह हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही लूट की घटना के बाद पुलिस के भी हाथ पाव फूल रहे हैं । वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन अपराधियों की पहचान एवं उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो की संख्या में अज्ञात अपराध कर्मी नकाबपोश के हालात में पैदल पेट्रोल पंप पर आए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लगभग 50 ,000  की लूट बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले दो अज्ञात नकाबपोश अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप रूम के अंदर सो रहे मुंशी की जमकर लोहे के रड एवं अन्य हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। घायल मुंशी की हालत नाजुक बताई जा रही है। बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया के समीप फोरलेन स्थित श्री भोले ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप पर मंगलवार की सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास दो अज्ञात अपराधी पीछे के रास्ते से आए और  पेट्रोल पंप के कार्यालय कच्छ में सो रहे मुंशी मुकेश कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष पिता लालमोहन सिंह ग्राम सदानंदपुर थाना बलिया है सोए हुए अवस्था में ही अज्ञात लुटेरों के द्वारा लोहे के  रड एवं अन्य हथियार से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और गल्ले में रखा हुआ लगभग 50,000 से अधिक नगद राशि लेकर घटना को अंजाम देकर दोनों अज्ञात अपराधी पीछे के रास्ते से ही फरार होने में सफल हो गए ।

अज्ञात अपराधी के फरार होने के बाद घायल मुंशी खून से लथ पथ  हालत में बाहर आकर हल्ला गुल्लाह किया और पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य कर्मी के द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई ।  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं पेट्रोल पंप कर्मियों के सहयोग से घायल मुंशी को इलाज के लिए बलिया लाया गया । जहां से हालत गंभीर रहने के कारण बेगूसराय रेफर कर दिया गया। पेट्रोल पंप के मालिक विवेक कुमार आनंद ने बताया है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी पूर्व से नहीं है। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अज्ञात अपराधियों ने इसके मुंशी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और गल्ले में रखा हुआ रात भर का बिक्री लगभग 50 ,000 से अधिक की राशि तथा मुंशी का मोबाइल साथ में लेकर फरार हो गया है।  लूट की इस घटना से  हमे काफी आहत पहुंचा है । लगभग 4 माह पहले ही 22 जुलाई को शिवरात्रि के अवसर पर पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ था । बलिया थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं ।और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0 Response to " बलिया में अहले सुबह पेट्रोल पंप पर 50,000 से अधिक की हुई लूट की घटना । मुंशी को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल।।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article