
नशा को "ना" कहें : मंत्री
Tuesday
Comment
बिहार सरकार , मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग़ के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने राज्य स्तर पर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पूरे राज्य को संबोधित किया जिसका लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग समाहरणालय संवाद कक्ष में किया गया। उन्होंने नशा को ना कहने की अपील करते हुए कहा कि इससे धन और शरीर दोनों का नुकसान होता है। उन्होंने इसे विकास में बाधक करार दिया। उधर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाला और लोगों को इससे दूर रहने का संदेश दिया। इस जागरूकता रैली में जिला के प्रबुद्ध जन , गैर सरकारी संगठन , उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी सम्मिलित हुए। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पंचायत स्तरों पर जीविका दीदियों के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम एवं डोर टू डोर कैंपेन किया गया। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार , उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश समेत कई पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति दिवस को सफल बनाने में यथोचित सहयोग किया।
0 Response to "नशा को "ना" कहें : मंत्री "
Post a Comment