-->
पैक्स चुनाव प्रचार थमा, मतदान कल।

पैक्स चुनाव प्रचार थमा, मतदान कल।

 



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । 
बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत तीन पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रचार प्रसार आज संपन्न हो गया । वहीं चुनाव कर्मी में लगे कर्मियों को सामग्री देकर बूथ पर रवाना कर दिया गया है। बलिया प्रखंड पैक्स चुनाव के निर्वाचि पदाधिकारी सह वीडियो सनी कुमार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी 1 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत तीन पैक्स  पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव होना है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को भी मत पेटी एवं अन्य चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है। बलिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शिविर लगाकर चुनाव कर्मियों के बीच मत पेटी एवं अन्य चुनाव से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि तीन पंचायत में होने वाले पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में परमानंदपुर, मन्सरपुर और नूरजमापुर शामिल है। जिसके लिए कुल 7  मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नूरजमापुर में एक तथा मन्सरपुर और परमानंदपुर में तीन-तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं । नूरजमापुर में 545 मतदाता है

जब के परमानंदपुर में 1988 तथा मन्सरपुर में 1850 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। परमानंदपुर में तीन बूथ बनाए गए हैं। जिसमें पैक्स भवन में दो बूथ तथा मध्य विद्यालय हेतमपुर मिर्जापुर में एक बूथ मन्सरपुर में पैक्स भवन में एक बुध तथा मन्सरपुर मध्य विद्यालय में दो बूथ केंद्र बनाए गए हैं । उन्होंने बताया कि नूरजमापुर से तीन प्रत्याशी अमरजीत यादव, प्रिंस कुमार, शिवम कुमार, परमानंदपुर से आनंदी महतो, राम लगन महतो तथा संतोष कुमार और मन्सरपुर से पंकज कुमार ,रजनीकांत तथा समरजीत सिंह भाग आजमा रहे हैं । मतदान 1 दिसंबर को सुबह 7:00  बजे से संध्या 4:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतों की की गिनती 2 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय अंबेडकर पार्क स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 8:00 बजे से होगी । उन्होंने बताया कि 7 मतदान केंद्र के लिए 28 चुनाव कमी को कार्य में लगाया गया है। जब के तीन मजिस्ट्रेट तथा एक सेक्टर पदाधिकारी चुनाव के दिन कार्यरत रहेंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया एवं मतगणना की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है चुनाव में व्यवधान डालने वाले या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

0 Response to "पैक्स चुनाव प्रचार थमा, मतदान कल।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article