
कार्यपालक पदाधिकारी ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ।।
Tuesday
Comment
बुधवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में ही स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वच्छता ही सेवा के अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों व मंदिरों में विशेष सफाई की गई। वही नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल स्कूली बच्चों, सफाई कर्मियों, ड्राइवर, सफाई सुपरवाइजर को नगर के कार्यपालक पदाधिकारी डा. प्रियंका गुप्ता ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यपालक पदाधिकारी डा. प्रियंका गुप्ता ने नगर को सुंदर बनाने और प्रति दिन साफ सफाई करके गली मोहल्लों को स्वच्छ रखने के लिए कर्मियों के कार्यों का सराहना की। वहीं नगर प्रबंधक राजेश झा ने स्वच्छता ही सेवा के तहत योगदान देने वाले लोगों तथा सफाई कर्मियों का अभिनंदन किया। उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार झा नगर प्रबंधक, सुभाष सक्सेना APSWMO, धर्मेन्द्र कुमार प्रधान सहायक, सागर कुमार प्रभारी सफाई निरीक्षक एवं कार्यालय के अन्य कर्मी तथा एन०यू०एल०एम० की सी०आर०पी० महिला उपस्थित हुई।
0 Response to "कार्यपालक पदाधिकारी ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ।।"
Post a Comment