
48 घंटे के भीतर डिंपल हत्या कांड का पुलिस ने किया उभेदन।
Thursday
Comment
शुक्रवार को बलिया थाना में डीएसपी नेहा कुमारी ने प्रेस वार्ता करते हुए सिंघौल निवासी नरेश पासवान के पुत्र राजेश पासवान उर्फ डिंपल की हत्या मामले का उभेदन की जानकारी देते हुए बताया कि राजेश पासवान उर्फ डिंपल हत्या मामले में उसके दोस्त प्रिंस सहित चार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि डिंपल आर्केस्ट्रा में नाचने गाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि मृतक डिंपल व साहेबपुर कमाल के तरबन्ना निवासी रामविलास सिंह के पुत्र प्रिंस उर्फ प्रभाकर के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। विगत कुछ दिनों से दोनों बेगूसराय के मिलन चौक के समीप कमरा लेकर एक साथ रहता था। इसी बीच डिंपल ने प्रिंस का अश्लील वीडियो बना लिया। जिस वीडियो को दिखाकर मृतक डांसर राजेश प्रिंस को पैसे की मांग कर ब्लैकमेलिंग करता था। इससे तंग होकर प्रिंस ने अपने अन्य तीन मित्रों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। विगत एक अक्तूबर की शाम प्रिंस सिंघौल डिंपल के घर पहुंच उससे साटा में चलने की बात कह बाइक पर बिठाकर हुसैनीचक ढाला के पास लाया। जहां अन्य दोस्तों की मदद से नकटा बहियार ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि कुछ सहयोगी को शंका हुआ कि डिंपल अभी नहीं मरा है।
इसके बाद तेज धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके अलावे डीएसपी ने बताया कि बुधवार की देर रात डिंपल की पहचान के बाद प्रिंस को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के बाद प्रिंस ने अपना गुनाह कबूल कर इसमें शामिल अन्य दोस्तो की जानकारी दी। जिसके बाद हत्या में शामिल शास्त्री नगर हुसैना निवासी शिबू महतो के पुत्र अनंत कुमार, संजय महतो के पुत्र सतीश कुमार एवं साहेबपुर कमाल निवासी राजेन्द्र चौधरी के पुत्र शत्रुधन कुमार उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयोग किये गये चाकू को आरोपियों के द्वारा पास के पानी भड़े गड्ढे में फेंके जाने की बात बताई गयी है। जिसकी खोज की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, विधि व्यवस्था प्रभारी विनीत कुमार आदि मौजुद थे।
0 Response to " 48 घंटे के भीतर डिंपल हत्या कांड का पुलिस ने किया उभेदन।"
Post a Comment