
परिचय यज्ञ की शुरुआत भगवान महावीर की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
Wednesday
Comment
जमुई नगर परिषद के वार्ड नंबर 11के हरनाहा में भक्ति के बयार बह रही है । श्री श्री 108 जिला सम्मेलन महायज्ञ आयोजन वार्ड नंबर 11 के हरना जमुई में किया गया। बुधवार को राम चरित्र मानस हरिकीर्तन रूप कला एवं झांकी 1 मार्च से 9 मार्च तक करने का संकल्प लिया गया। यज्ञ सफल हो इसके लिए युवा पंचवटी क्लब शिव शक्ति धाम एवं समस्त ग्रामवासी हरनाहा जमुई के लोग लगे हुए हैं ।आयोजन कर्ता मुकेश शाह, व्यवस्थापक प्रकाश दास, कोषाध्यक्ष सुभाष यादव सहित ग्रामीण ने संकल्प लिया कि यज्ञ होगा मंदिर भी बनाई जाएगी। बजरंगबली की ध्वजा रोहन बुधवार को किया गया। यज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण लोग जुटे हुए हैं ।
भगवान भोले के मंदिर का निर्माण मुकेश शाह के द्वारा किया जा रहा है ।मंदिर निर्माण और यज्ञ का संकल्प लेने से गांव के भक्तजन काफी गदगद दिखे। सभी लोग यज्ञ में भाग लेने की तैयारी में जुटे हुए थे। यज्ञ का संकल्प लिया गया। महावीर बजरंगबली की ध्वजारोहण मुकेश शाह, प्रकाश दास सुभाष यादव, अशर्फी दास, सुरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, अनिल साह, सुरेश यादव, विपिन साह, गौतम मोदी, राहुल मोदी, बजरंगी साह, मुन्ना साह ने काफी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। मुकेश शाह ने बताया कि भगवान भोले की मंदिर का निर्माण जल्द ही मेरे द्वारा किया जाएगा। यज्ञ में पंडित के रूप में विवेकानंद पांडे काम कर रहे हैं वही अयोध्या, वृंदावन, हरिद्वार , विंध्याचल से पंडित लाया जाएगा ।भजन सम्राट राजीव व प्रवचन कर्ता के रूप में जया किशोरी के लाने की बात चल रही है।
इस यज्ञ में हरणाहा गांव सहित अगल-बगल के गांवों के लोग बढ चढ कर भाग ले रहे है। बुधवार को सवेरे से ही उत्सवी माहौल देखा गया । महिलाएं लाल व पीले वस्त्र धारण कर मंडप स्थल पर बैठ गए। बुधवार को वैदिक विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ बजरंगबली की ध्वजा को गाड़ा गया। महिलाएं भगवान की आराधना करते हुए मंगल गीत गा रही थी। भगवान की जय कारा लग रही थी। पूजा पाठ के बाद भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। लोग रह रहकर जयकारा लगा रहे थे। हरनाहा गांव मैं भक्ति की बयार बह रही है।
0 Response to "परिचय यज्ञ की शुरुआत भगवान महावीर की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु"
Post a Comment