-->
मजिस्ट्रेट व फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त छह दुकानों मैं छापेमारी किया गया

मजिस्ट्रेट व फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त छह दुकानों मैं छापेमारी किया गया



गुरूवार को शहर के अलग अलग जगहों पर कुल छह दुकानों मैं छापेमारी किया गया रंगों का त्योहार होली के पर्व आते ही बाजार में मिलावटी मिठाई से लेकर मैदा, रिफाइंड, सरसों तेल की भरमार होना शुरू हो गया है। ब्रांडेड सामानों का लोगो लगा कर महंगे दामों में बजार में बेचा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। शहर की छह दुकानों में छापेमारी किया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा था,

वही टीम में फूड इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, परिचारक सकलदेव यादव, मो अहसान सहित पुलिस बल मौजूद थे। वही छापेमारी के दौरान सुनील बसंत बहार में छापेमारी किया गया जहा उस दुकान से सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। वहीं माखन भोग से दो सेंपल, प्रदीप भाई जनरल स्टोर से एक सेंपल, विष्णु किराना भंडार से दो सेंपल, सहित कचहरी चौक पर दो मिठाई दुकान मैं छापेमारी की गई। सभी दुकानों से सैंपल के रूप में सामान को रखा गया जिसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। इस जांच से शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गई। अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी हुई है और लगातार यह छापेमारी होती रहेगी। कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही हुई है। अभी गलत या सही का निर्णय नहीं लिया जा सकता। क्योंकि सैंपल पटना जाकर जांच होगी और गड़बड़ पाए जाने पर दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

0 Response to "मजिस्ट्रेट व फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त छह दुकानों मैं छापेमारी किया गया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article